चार क्विंटल गांजा से भरा ट्रक समेत चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ उजाला: प्रतीक सोनी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। ट्रक से गांजा परिवहन करते चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर ट्रक से चार क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। उड़ीसा-रायगढ़ मार्ग से ट्रक आ रहा था। गांजा की कीमत 41 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर जिले में अवैध मादक पदार्थे में नशीली दवाई को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद टाटा ट्रक में अवैध गांजा उडीसा-रायगढ़ की ओ रेस बिलासपुर के तरफ आ रहा है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 4014 को रोका गया।लेकिन चालक ने पुलिस की बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए तेज रफ्तार से फदहाखार की ओर भागने लगा। पुलिस की टीम ने पीछा किया। इस बीच ट्रक चालक ने कूदकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक चालक समेत तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम डा. बेहरा पिता त्रिलोचन बेहरा 48 वर्ष मार्केटसाही पोस्ट व जिला देवगढ़ उडीसा निवासी बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर पशु आहार मिला। उसे तखतपुर क्षेत्र में किसी पोल्ट्री फार्म में छोड़ने जा रहा था। पशु आहार के करीब 6 बोरियों के नीचे 12 बोरियों में 1-1 किलो के पैकेट में चार क्विंटल 10 किलो गांजा मिला। चालक ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से रहीश साहू मोपका निवासी, विष्णु सोनी बलौदा निवासी के लिए उडीसा से गांजा सप्लाई कर रहा है। आज भी वह दोनों गांजा तस्करों के लिए गांजा लेकर आ रहा था।
खरीदार फरार
पुलिस ने गांजा खरीदने वाले आरोपिता हरीश साहू और विष्णु सोनी घटना के बाद से फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हैं। पुलिस की टीम दोनों आरोपिता के मकान में दबिश दी लेकिन दोनों नहीं मिले।