बिलासपुर संभाग

*थाना कोटा के ग्राम सलका में चलाया गया ग्रामीण जागरूकता अभियान “जानबो त बचबो” के दौरान पंचायत के करीबन हजार लोगों किया जागरूक*

छत्तीसगढ़ उजाला: प्रतीक सोनी

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में एसपी पारुल माथुर के निर्देशन पर चलाए जा रहे ग्रामीण जागरूकता अभियान *जानबो त बचबो* अभियान की शुरुआत रतनपुर से की गई थी। उसी कड़ी में थाना कोटा क्षेत्र के 07 दिवसीय कोटेश्वर महादेव मेले में की गई थी। जिसमे मेले में आये हज़ारों लोगों को जागरूक किया गया था, कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के ग्राम सलका में ग्रामीण जागरूकता अभियान चलाया गया।

साधारणतः ग्रामीण परिवेश के लोग भोले भाले होते हैं, जो ठगो द्वारा अलग-अलग तरीकों से उनके साथ हो रहे अपराधो के बारे में जागरूक नहीं होने से अक्सर ठगी के शिकार होते रहते हैं। उनको जागरूक करने वरिष्ठ कार्यालय द्वारा ग्रामीण जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आज इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत सलका के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के ठगी, अपराध, उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया गया इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, बुजुर्ग सदस्य, महिलाएं,पुरुष, युवा, बच्चे जिन्होंने इस अभियान से जुड़कर कर विभिन्न अपराधों से बचने के बारे में जानकारी प्राप्त किया एवं इस तरह के अभियान हमेशा कराए जाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button