खेल

रवींद्र जडेजा आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के ग्रुप में हुए शामिल, यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें गेंदबाज बने

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के रवींद्र जडेजा के लिए गुरुवार को आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खास बन गया। जडेजा ने स्टीव स्मिथ के रूप में आईपीएल में अपना 100वां शिकार किया। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें गेंदबाज बने। जडेजा ने राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले आईपीएल में 160 मैचों में 98 शिकार किए थे और वे 100 विकेट की उपलब्धि से 2 विकेट दूर थे। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को केदार जाधव के हाथों झिलवाया और फिर स्टीव स्मिथ को अंबाती रायुडू के हाथों झिलवाकर इस खास ग्रुप में प्रवेश किया । जडेजा आईपीएल में अभी तक चार टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स) की तरफ से खेल चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रनों पर 5 विकेट रहा है जो उन्होंने 2012 में किया था। उनके लिए सबसे सफल सत्र 2014 रहा, जब उन्होंने 16 मैचों में 19 विकेट लिए थे।आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज-157 विकेट लसिथ मलिंगा,149 विकेट अमित मिश्रा,144 विकेट पीयूष चावला,143 विकेट ड्वेन ब्रावो,141 विकेट हरभजन सिंह,123 विकेट भुवनेश्वर कुमार,118 विकेट रविचंद्रन अश्विन,115 विकेट सुनील नरेन,113 विकेट उमेश यादव,106 विकेट आशीष नेहरा,105 विकेट विनय कुमार,102 विकेट जहीर खान,100 विकेट रवींद्र जडेजा।

Related Articles

Back to top button