अन्य ख़बरें

केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के नामंकन में आज, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, समेत पार्टी और सहयोगी आजसू के कई नेता रहेंगे मौजूद

झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा आज हजारीबाग सीट से पर्चा भरेंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत पार्टी और सहयोगी आजसू के कई नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले रोड शो होगा और बाद में सभा का भी आयोजन होगा। बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा डेमोटांड़ स्थित अपने आवास से रोड शो करते हुए हजारीबाग समाहरणालय पहुंचेंगे। यहां नामांकन करने के बाद मटवारी के गांधी मैदान में सभा में शामिल होंगे। सभा को उनके अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और लक्ष्मण गिलुवा संबोधित करेंगे। नामांकन के वक्त जयंत सिन्हा के साथ उनकी पत्नी और एक अधिवक्ता भी मौजूद होंगे। झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव 6 मई को होगा। उस दिन रांची, कोडरमा, खूंटी और हजारीबाग सीट पर मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button