मनोरंजन

संजय दत्त भी लड़ सकते इस बार चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसी के साथ पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीीदवारों के नाम पेश करना शुरू कर दिए हैं। इसी बीच चर्चा है कि संजय दत्त भी इस बार चुनाव लड़ सकते हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक वो एसपी-बीएसपी के गठबंधन की ओर से उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से चुनाव में उतर सकते हैं। दरअसल पार्टी को एक फिल्मी चेहरा चाहिए था। वहीं उनके पिता अभिनेता सुनील दत्त एक सफल राजनेता भी रहे हैं। उनकी छवि को देखते हुए संजय को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है। संजय के पिता के अलावा उनकी बहन प्रिया दत्त भी राजनीति से जुड़ी हुई हैं। वो मुम्बई उत्तर मध्य से सांसद हैं। इसी के साथ संजय का भी फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा है और वो भी राजनीति से जुड़ कर कुछ नया तलाश करने की कोशिश कर सकते हैं।इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में भी संजय को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने का फैसला किया था। संजय ने पार्टी के लिए कई चुनावी रैलियां भी की थीं और पूरी तरह से राजनीति में उतरने का मन बना लिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के चलते वो चुनाव नहीं लड़ पाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद सीट पर संजय का मुकाबला कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास से हो सकता है। साल 2013 में संजय ने जिला गाजियाबाद नाम की फिल्म की थी। इसमें गाजियाबाद में होने वाली गुंडागर्दी को दिखाया गया था।

Related Articles

Back to top button