मनोरंजन

सलमान खान के प्रोडक्शन की “notebook” में नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को लॉन्च किया जा रहा ।

बॉलीवुड डेस्क सलमान खान के प्रोडक्शन की “notebook” में नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को लॉन्च किया जा रहा है। उनके साथ ही इस फिल्म से जहीर इकबाल भी डेब्यू कर रहे हैं जो कि सलमान के दोस्त के बेटे हैं। कास्ट से जुड़ी दिलचस्प बात ये है कि टीम को पता ही नहीं था कि प्रनूतन असल में नूतन की पोती हैं। रोमांटिक ड्रामा “notebook” थाई फिल्म टीचर्स डायरी 2014 से इंस्पायर है। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button