मनोरंजन

कुषाण नंदी जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर एक नई फिल्म बनाने वाले हैं।

बॉलीवुड डेस्क: “बाबूमोशाय बंदूकबाज” फेम डायरेक्टर कुषाण नंदी जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर एक नई फिल्म बनाने वाले हैं। चर्चा है कि इसमें नवाज के अपोजिट नुसरत भरूचा को कास्ट किया जाएगा। नवाज इस फिल्म में पहले ही फाइनल किए जा चुके थे और अब नुसरत भी लगभग बोर्ड पर आ चुकी हैं। यह एक लखनऊ बेस्ड लव स्टोरी है, जिसका टेंटेटिव टाइटल “डिंपल किडनैप हो गई है”। नवाज इन दिनों लखनऊ में ही हैं। वो वहां राधिका आप्टे के साथ हनी त्रेहान की फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। बॉलीवुड हमेशा से ही कोशिश करता है कि अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के सामने फ्रेश पेयर पेश करे। इस मामले में देखा जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button