मनोरंजन

17 फीसदी कम होगी कमाई,अगले साल नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स से कमाई में पिछड़ेगा बॉलीवुड।

हाल ही में हुए आॅस्कर समारोह में नेटफ्लिक्स ने चार अवॉर्ड जीते हैं। ओवर द टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और ऐसे दूसरे डिजिटल मीडिया हॉलीवुड और बॉलीवुड के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार 20 सालों में अमेरिका में फिल्मों की टिकट की बिक्री में 10% से ज्यादा कमी आई है। अब इसका असर भारत में भी दिखने लगा है। अंर्स्ट एंड यंग और फिक्की की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 तक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को 19,200 करोड़ रुपए रेवेन्यू प्राप्त होगा जबकि डिजिटल को 22,400 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। यानी डिजिटल मीडिया करीब 17 फीसदी आगे निकल जाएगा।
शाहरुख बोले-सिनेमा घर हमेशा रहेंगेरू 100 से ज्यादा देशों में 150 के करीब मीडिया-इंटरनेट ब्रैंड चलाने वाली कंपनी आईएसी इंटर एक्टिव कॉर्प के चेयरमैन बैरी डीलर का कहना है कि हॉलीवुड अब अप्रासंगिक हो चुका है। नेटफ्लिक्स ये खेल जीत चुका है। वे हॉलीवुड स्टूडियो पैरामाउंट और फॉक्स के सीईओ भी रह चुके हैं। वहीं भास्कर से बातचीत करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि वेब शोज से हमें चैलेंज मिल रहे हैं। लेकिन सिनेमा घर हमेशा रहेंगे। शाहरुख कहते हैं कि सिनेमाघरों में फिल्में देखना खासकर अमीर होते परिवारों के लिए छोटे-मोटे फैमिली फंक्शन की तरह ही होता है। सिनेमाघर स्टेडियम की तरह होते हैं, खेल की तरह फिल्में देखने का असली आनंद वहीं आता है।

Related Articles

Back to top button