व्यापार

टाटा पावर डीडीएल ने ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 10 लाख एलईडी उत्पाद बांटे

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों में से एक टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड टाटा पावर डीडीएल ने ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 10 लाख एलईडी उत्पाद बांटकर सालाना 3 करोड़ यूनिट बिजली बचाने और कार्बन डाई आॅक्साइड उत्सर्जन को 9,856 मीट्रिक टन घटाने का काम किया है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि हाल ही में उसने अपने ग्राहक को 10 लाखवां एलईडी उत्पाद प्रदान किया था। एलईडी उत्पादों की पहुंच का विस्तार करने के लिए वह एलईडी बल्बों, एलईडी ट्यूबलाइटों और 5 स्टार पंखों पर छूट भी दे रही है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित उजाला कार्यक्रम के तहत एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड ईईएसएल के सहयोग से कंपनी एलईडी बल्बों का प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके तहत कंपनी 70 रुपये में 9 वॉट के ब्रांडेड एलईडी बल्ब 20 वॉट के ऊर्जा दक्ष एलईडी ट्यूबलाइट 220 रुपये में और बीईई 5 स्टार रेटिंग वाले पंखे 1,110 रुपये में उपलब्ध करा रही है।

Related Articles

Back to top button