छत्तीसगढ़

करिश्मा कपूर एक शोरूम के उद्घाटन के सिलसिले में रायपुर पहुंची

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक शोरूम के उद्घाटन के सिलसिले में रायपुर पहुंची। उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया। करिश्मा के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए शोरूम के बाहर घंटों खड़े रहे। करिश्मा की एक झलक से फैंस के चेहरों पर सुकून और खुशी दिखाई दी। फैंस ने दूर से फोटो और सेल्फी ली। करिश्मा ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि हमें ट्रेडिशनल ड्रेस और भारतीय संस्कृति पसंद है। भारती महिला वेस्ट से ज्यादा ट्रेडिशनल को तवज्जो देती हैं। उन्होंने कहा कि वे साड़ी पर ज्यादा कंफर्ट महसूस करती हैं। बकौल मैं कपूर फैमली से हूं इसलिए खाने-पीने का खूब शौक है, साथ ही सेहत का भी ख्याल रखती हूं, इसके लिए योग करती हूं। उन्होंने फिटनेस का राज योग को बताया। महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए उन्होंने कहा मेरे माता-पिता व मेरी फैमली ने हमेशा सपोर्ट किया। मेरी मां मेरी आदर्श हैं। वही मैं भी बनने की कोशिश कर रही हूं। करिश्मा ने कहा कि दूसरी बार रायपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने जाते वक्त अपने फैंस के लिए अपनी फिल्म के गाने सोना कितना सोना है सोने जैसा तेरा मन पर डांस किया, जिस पर फैंस भी थिरके। करिश्मा कपूर गाजे-बाजे व पालकी पर सवार हो कर शोरूम पहुंचीं। पालकी पर बैठ करिश्मा अपने फैंस का हाथ हिला कर अभिवादन किया। उनकी एक झलक पाकर फैंस के चेहरे पर खिल उठे। सभी ने हाथ हिला कर करिश्मा कपूर का अभिवादन किया। करिश्मा की एक झलक पाने के लिए सड़क पर फैंस की हुजूम उमड़ पड़ीं। इसके लेकर घंटों ट्रैफिक बाधित रहा। फैंस की संख्या इतनी थी कि रोड के दोनों तरफ भीड़ लग गई। वह भीड़ करिश्मा कपूर के जाने के बाद ही खत्म हुई।

Related Articles

Back to top button