छत्तीसगढ़

बच्चों के साथ किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर की होगी जांच

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने सोमवार को दुर्ग जिले के बोरसी स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र से प्रदेशव्यापी वजन त्यौहार का शुभारंभ किया। श्रीमती भेंड़िया ने स्वयं बच्चों का वजन लेकर उनके पोषण स्तर की जानकारी ली और सभी बच्चों को चॉकलेट बांटा। श्रीमती भेंड़िया ने आम जन से वजन त्यौहार के दौरान निर्धारित तिथि पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी बच्चों और किशोरी बालिकाओं का वजन कराने की अपील की है। श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि बच्चों में कुपोषण के स्तर की जांच कर उन्हें सुपोषित बनाने लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 20 जनवरी तक वजन त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान गर्भवती माताओं और किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सप्ताह में एक दिन अण्डा उपलब्ध कराया जाएगा। जो बच्चे अण्डा नहीं खाते हैं, उन्हें पौष्टिक फल दिया जाएगा। वर्तमान में मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत बच्चों को दूध भी दिया जाता है। इससे बच्चों को स्वस्थ्य व सुपोषित बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती माताओं से बात कर उनके खान-पान के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान जिले के कलेक्टर अंकित आनंद सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button