व्यापार

टैली रोजगार पर लिखी किताब का विमोचन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के द्वारा चेतन गुप्ता एवं मनोज चावला द्वारा लिखी गयी किताब टैली न्यू डोर आॅफ एम्प्लॉयमेंट का विमोचन किया गया । यह किताब युवाओं और बेरोजगारों के लिए एक मार्गदर्शिका के समान है । इसमें वर्णित नियम एवं बातें को अपनाकर जीवन एवं कैरियर सफलता प्राप्त किया जा सकता है। किताब के लेखकद्वय चेतन गुप्ता एवं मनोज चावला के अनुसार युवा अपने सुनहरे भविष्य को लेकर बहुत ही आशंकित रहता है । इस किताब के माध्यम से हमने युवा को बताने की कोशिश की है कि टैली किस प्रकार रोजगारदाता हो सकता है। विदित हो कि चेतन एवं मनोज केप्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक है और इनकी यह सामाजिक संस्था समाज में ज्ञान एवं प्रक्षिशण के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं सक्षम बनाने का सफल कार्यक्रम चलाती है।

Related Articles

Back to top button