राजनीति

सिंधिया गुना से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनके स्थान पर उनकी पत्नी को लड़ाने की मांग
अशोकनगर। जिला कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में पर्यवेक्षक राजेन्द्र भारती से कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि सांसद गुना संसदीय क्षेत्र को छोड़कर अन्य संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाया जाए। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और विचार-विमर्श के साथ आगामी रणनीति पर मंथन किया गया। प्रभारी व पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं और गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों को जनता तक ले जाएं और उन्हें समझाएं। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम नायक ने कहा कि वर्तमान सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया यदि गुना संसदीय क्षेत्र को छोड़कर अन्य संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाया जाए। यदि ऐसा होता है तो प्रत्येक कार्यकर्ता को संघर्ष करना होगा।

Related Articles

Back to top button