देश

एनआईए ने ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल को लेकर इन राज्यों में छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान से संदिग्धों द्वारा चलाए जा रहे कट्टरपंथी मॉड्यूल 'ग़ज़वा-ए-हिंद' के ख़िलाफ़ तीन राज्यों में छापेमारी की है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक़, जांच एजेंसी ने बताया है कि पिछले साल दर्ज़ हुए मामले के संबंध में एनआईए ने पांच जगहों पर छापेमारी की.इस दौरान बिहार में पटना और दरभंगा, गुजरात में सूरत और उत्तर प्रदेश के बरेली में छापे मारे गए.छापेमारी के दौरान मोबाइल फ़ोन और मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और दस्तावेजों जैसे डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.

पिछले साल 14 जुलाई को बिहार पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ़ इलाक़े में मरगूब अहमद दानिश उर्फ़ ​​​​ताहिर की गिरफ़्तारी के बाद एक मामला दर्ज़ किया गया था.

फिर एनआईए ने आठ दिन बाद मामले को अपने हाथ में ले लिया था.

एनआईए ने बताया, “जांच से पता चला कि दानिश एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘गज़वा-ए-हिंद’ के एडमिन थे, जिसे ज़ैन नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक ने बनाया था. उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कई भारतीयों, पाकिस्तानियों, बांग्लादेशियों और यमनी नागरिकों को ग्रुप में जोड़ा था.”

जांच एजेंसी ने कहा, “दानिश ने ‘बीडी ग़ज़वा ए हिंद बीडी’ नाम से एक और व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था और इसमें बांग्लादेशी नागरिकों को जोड़ा था.”

एनआईए ने बताया है कि मामले में शामिल संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थे और ग़ज़वा-ए-हिंद का प्रचार-प्रसार करने में जुटे थे.

Related Articles

Back to top button