देशराजनीति

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपी हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार

पिछले बुधवार को सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा और यूपी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में शाहाबाद के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया. सभी को लेकर पुलिस यूपी आ गई है, जहां 11.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान विकास ,प्रशांत, लविश जो कि यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं. इसके अलावा चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है. अंबाला एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत एक अहम जानकारी मिली थी कि यह चारों शाहबाद के एक ढाबे पर बैठे हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है. हालांकि इनके पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि पिछले बुधवार को चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में गोली चद्रशेखर की कमर को छूकर निकल गई थी. जिसके बाद से ही भीम आर्मी और आजजद समाज पार्टी के समर्थक चंद्रशेखर को जेड सिक्योरिटी देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है.

Related Articles

Back to top button