विदेश

फ्रांस में भड़की हिंसा की आग बेल्जियम तक पहुंची, 1000 से ज्यादा लोग गिरफ़्तार

फ़्रांस में अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद पूरे देश में भड़की हिंसा की आग थमी नहीं है. हिंसा चौथी रात भी जारी रही.

हिंसा भड़काने के आरोप में बड़ी तादाद में लोगों को गिरफ़्तार किया है. हिंसा की आग पड़ोसी देश बेल्जियम तक भड़क उठी है.

फ्रेंच मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि हिंसा के आरोप में ब्रसेल्स में 100 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है वो फ्रांस की यात्रा न करें.

फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड दारमेनिन ने कहा कि देश में चौथी रात हिंसा में थोड़ी कमी देखी गई और 471 लोगों को गिरफ़्तार किया. जबकि तीसरी रात की हिंसा के दौरान 917 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

हालांकि नानतेरे में कई वाहन जलते दिखे. वीडियो फुटेज में दमकलकर्मी बसों और कारों में लगी आग बुझाते दिख रहे हैं

Related Articles

Back to top button