By EditorTaaza Khabar
कवर्धा |
अयोध्या में आराध्य श्रीराम जी के राम मंदिर निर्माणार्थ श्री जानकी रमण प्रभु देवालय कवर्धा में 11 हजार दीपदान किया गया।राम मंदिर बनने की सोच तो देश के कोने कोने में रहने वाले को थी।कवर्धा के लोगो में आज ये भावना साफ झलक रही थी।आज के दीपदान कार्यक्रम की भव्यता अद्भुत व देखने लायक थी।देवालय के लोगो ने आज बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया था।
आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति दिख रही थी।कवर्धा शहर के लोगो के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग भी आज के इस दीपदान कार्यक्रम में उपस्थित थे।आज के दीपदान कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों के साथ ही बच्चे भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिए थे।
रिपोर्ट
शैलेंद्र कुमार
कवर्धा
Tag :